ईंट से कूच कर अधेड़ की हत्या, झाड़ियों में मिला शव टनकुप्पा के आंधर टोला सिहोराटाड़ के रहनेवाले थे विशुन मांझी टनकुप्पा. आंधर टोला सिहोराटाड़ निवासी विशुन मांझी (55 वर्ष)का शव बुधवार को पुलिस ने जंगल-झाड़ियों से बरामद किया. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूच कर उसकी हत्या की है. टनकुप्पा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आंधर टोला सिहोराटाड़ निवासी विशुन मांझी पत्नी के साथ मंगलवार को मंगला बाजार करने सुल्तानपुर गया था. शाम होने से पहले पति-पत्नी जीयनबिगहा तक साथ आये. इसी दौरान विशुन रास्ते में किसी से बात करने लगा और पत्नी घर निकल गयी. विशुन मांझी जब देर तक घर नहीं लौटे, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. सुबह होने पर विशुन की पत्नी ने टनकुप्पा थाने में पति के गायब होने की सूचना दी. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू की. इस क्रम में गांव से कुछ दूरी पर खून के धब्बे मिले. उसी के सहारे खोजबीन करने पर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर विशुन मांझी का शव मिला. परिजनों ने कपड़े से शव की पहचान की. क्षेत्र में चर्चा है कि विशुन मांझी की हत्या ओझा-गुनी के चक्कर में हुई है. इधर, विशुन के बेटे के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
ईंट से कूच कर अधेड़ की हत्या, झाड़ियों में मिला शव
ईंट से कूच कर अधेड़ की हत्या, झाड़ियों में मिला शव टनकुप्पा के आंधर टोला सिहोराटाड़ के रहनेवाले थे विशुन मांझी टनकुप्पा. आंधर टोला सिहोराटाड़ निवासी विशुन मांझी (55 वर्ष)का शव बुधवार को पुलिस ने जंगल-झाड़ियों से बरामद किया. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूच कर उसकी हत्या की है. टनकुप्पा थानाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement