27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल की बरबादी में चूहे व नीलगाय प्रमुख कारण

फसल की बरबादी में चूहे व नीलगाय प्रमुख कारण रबी महोत्सव में किसानों को मिले टिप्स फोटो- 01 महोत्सव में शामिल पदाधिकारीआमस. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को रबी अभियान 2015-16 के अंतर्गत रबी महोत्सव का आयोजन हुआ. उद्घाटन बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के किसानों को सरकार द्वारा दी जानेवाली […]

फसल की बरबादी में चूहे व नीलगाय प्रमुख कारण रबी महोत्सव में किसानों को मिले टिप्स फोटो- 01 महोत्सव में शामिल पदाधिकारीआमस. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को रबी अभियान 2015-16 के अंतर्गत रबी महोत्सव का आयोजन हुआ. उद्घाटन बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के किसानों को सरकार द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा. गया से आये सहायक निदेशक (उद्यान) डीएचओ राजेश्वर प्रसाद प्रसाद सिंह ने भी रबी फसल के बारे में जानकारी दी. पौधा संरक्षण विशेषज्ञ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने कहा कि 20 से 27 प्रतिशत फसल चूहे नष्ट कर जाते हैं. नीलगायें भी फसल बरबादी का प्रमुख कारण हैं. निरीक्षण में गायब मिलीं शिक्षिका, छात्राएं भी कमआमस. बीडीओ ने बुधवार को चंडीस्थान स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सौ में 52 छात्राएं उपस्थित थीं, जबकि शिक्षिका रेखा कुमारी गायब थीं. बीडीओ ने बताया कि छात्राओं के मुताबिक स्वेटर नहीं रहने की वजह से ठंड लगती है और वे सुबह आने में दिक्कत महसूस करती हैं. सड़क हादसे में टेंपोचालक गंभीर, भरती आमस. बुधौल गांव के समीप बुधवार की सुबह जीटी रोड पर हादसे में एक टेंपोचालक बुरी तरह घायल हो गया. वह मानपुर निवासी संतोष कुमार है. वह टेंपो पर गोभी लाद कर मानपुर से मदनपुर जा रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें