27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ी दुकान में आग, पांच लाख का नुकसान

कबाड़ी दुकान में आग, पांच लाख का नुकसानफोटो-दुकान में रखे थे दशहरा व दीपावली के मौके पर खरीदे गये कबाड़ी के सामान वरीय संवाददाता, गयाशहर के गेवालबिगहा-मुन्नी मसजिद बौलीपर मुहल्ले में स्थित मोहम्मद उस्मान की कबाड़ी की दुकान में मंगलवार की रात आग लग गयी. अाग से दुकान में रखे करीब पांच लाख रुपये का […]

कबाड़ी दुकान में आग, पांच लाख का नुकसानफोटो-दुकान में रखे थे दशहरा व दीपावली के मौके पर खरीदे गये कबाड़ी के सामान वरीय संवाददाता, गयाशहर के गेवालबिगहा-मुन्नी मसजिद बौलीपर मुहल्ले में स्थित मोहम्मद उस्मान की कबाड़ी की दुकान में मंगलवार की रात आग लग गयी. अाग से दुकान में रखे करीब पांच लाख रुपये का सामान जल गया. सूचना पाकर रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता व सिविल लाइंस थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. कबाड़ी दुकान में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाने के लिए बोधगया फायर स्टेशन से भी दमकल बुलाने पड़े. अगलगी के बाद गेवालबिगहा मुहल्ले में घंटों अफरातफरी मची रही. कई घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.दुकानदार मोहम्मद उस्मान ने बताया कि वह मोहम्मद काफिल की जमीन में चार वर्षों से कबाड़ी की दुकान चला रहे थे. दशहरा व दीपावली के मौके पर घरों की सफाई के दौरान निकलने वाले कबाड़ी का सामान खरीद कर दुकान में रखा गया था. अाग लगने के कारणों पर मोहम्मद उस्मान ने आशंका जतायी कि उनकी दुकान के पीछे रहनेवाले लोग टोका फंसा कर बिजली जलाते हैं. संभवत: शॉट सर्किट से आग लगी हो. क्योंकि, दुकान के पिछले हिस्से से आग लगी है. उन्होंने बताया कि वह दुकान में लैंप व मोमबती भी नहीं जलाते हैं. रोशनी के लिए मात्र बैटरी से एक सीएलएफ का बल्ब जलता है. बेटी व दामाद के साथ खाना भी नहीं खा सकेमोहम्मद उस्मान ने बताया कि उनकी बेटी व दामाद घर पर आये हुए थे. मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर वह अपने घर गये. बेटी व दामाद के साथ भोजन कर रहे थे. अभी पहला ही निवाला मुंह में डाला ही था कि एक शुभचिंतक का फोन आया कि उनके कबाड़ी दुकान में आग लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें