25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा के बाद पंचायत चुनाव की तैयारी

विधानसभा के बाद पंचायत चुनाव की तैयारीबीडीओ ने पदािधकारियों की बुलायी बैठक मतदाता सूची बनाने पर की गयी चर्चा प्रतिनिधि,बांकेबाजारविधानसभा चुनाव के बाद प्रखंड के सभी पदाधिकारी अब पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. चुनाव की तैयारी व रूपरेखा तय करने के लिए मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी […]

विधानसभा के बाद पंचायत चुनाव की तैयारीबीडीओ ने पदािधकारियों की बुलायी बैठक मतदाता सूची बनाने पर की गयी चर्चा प्रतिनिधि,बांकेबाजारविधानसभा चुनाव के बाद प्रखंड के सभी पदाधिकारी अब पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. चुनाव की तैयारी व रूपरेखा तय करने के लिए मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचयात चुनाव-2016 की तैयारी के लिए पंचायत मतदाता सूची का विखंडीकरण था. बीडीओ ने बताया कि बैठक में बिहार पंचायती राज्य अधिनियम-2006 की धारा-126 के तहत घोषित पंचायत के निर्वाचक की निर्वाचन सूची विखंडित कर मतदाता सूची तैयार की जायेगी. साथ ही, पंचायत निर्वाचन नियमावली-2006 के नियम 19 से 25 के अंतर्गत मतदाता सूची तैयार की जायेगी. मतदाता सूची की तैयारी दो चरणों में की जायेगी. प्रथम चरण में फोटो रहित मतदाता सूची तैयार की जायेगी. दूसरे चरण में कंप्यूटर में लोड कर फोटो युक्त मतदाता सूची बनायी जायेगी. मतदाता सूची में किसी भी तरह की सुधार राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा आवेदन देने पर ही जोड़–घटाव किया जा सकता है. अर्थात् वैसे व्यक्ति, जिनका विधानसभा की मतदाता सूची में नाम नहीं है, वैसे मतदाता अगर नाम जोड़वाना चाहते हैं, तो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी करने के बाद ही जोड़ा जायेगा.मतदाता सूची तैयार करने की लिए निर्धारित तिथि23 नवंबर 2015 से पांच दिसंबर 2015 तक डेटाबेस की तैयारी. 11 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोग स्तर पर जांच. 18 दिसंबर 2015 से 23 दिसंबर 2015 तक मतदाता सूची का प्रारुप तैयार किया जायेगा. 25 दिसंबर से 11 जनवरी 2016 तक प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण. 25 दिसंबर 2015 से 18 जनवरी 2016 तक मतदाता सूची में नयी प्रविष्टियों पर आयोग का अनुकरण. 16 जनवरी 2016 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के अलावा 25 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2016 तक मतदाता सूची का मुद्रण किया जायेगा.सीएस ने किया पीएचसी का निरीक्षणफाेटाे-बांकेबाजार. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बांकेबाजार का मंगलवार को सिविल सर्जन (सीएस)कृष्ण मोहन पूर्व ने निरीक्षण किया. उन्होंने कागजात व उपस्थिति पंजी देखी. अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डाॅ अरुण तिवारी व अन्य चिकित्सकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर चिकित्सक के अलावा सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.बैठक में धान अधिप्राप्ति पर चर्चा बांकेबाजार. प्रखंड के व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय भारती ने पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में किसानों के डाटाबेस व धान अधिप्राप्ति पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बीसीओ ने बताया कि किसानों का डाटाबेस तैयार करवा लिया गया है. समय पर किसानों की धान अधिप्राप्ति करने को कहा गया है. बैठक में टंडवा पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, सैफगंज नरेश प्रसाद, बैताल प्रमोद प्रसाद, परसावां भगवान प्रसाद व तिलैया उदय प्रसाद गुप्ता सहित सभी पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.मोटरपंप चोरी के आरोपित को भेजा गया जेलबांकेबाजार. नवादा गांव से पुलिस ने चोरी के मोटरपंप के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एएसआइ मंगल सिंह ने बताया कि 17 अक्तूबर 2015 को सैफगंज गांव के अमरेश कुमार द्वारा मोटर पंप चोरी कर लिए जाने के लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मंगलवार को नवादा गांव से जय पासवान को मोटरपंप के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके बाद कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.भगवान प्राप्ति के नौ साधन बांकेबाजार. प्रखंड के ब्राह्मण बिगहा गांव में 18 नवंबर से प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा रूपी ज्ञान यज्ञ में प्रवचन मंच से आचार्य पंडित लालभूषण मिश्र ‘याज्ञिक’ ने कहा कि भगवान की प्राप्ति के नौ साधन हैं. इनमें किसी एक का आश्रय लेकर भगवान को प्राप्त किया जा सकता है. यज्ञ के प्रधान श्रोता श्री सुरेंद्र पाठक ने बताया कि यज्ञ का भंडारा 25 नवंबर को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें