महाबोधि एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने की मांगगया. ग्रैंडकार्ड पैसेंजर एसोसिएशन ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र भेज कर महाबोधि एक्सप्रेस पूर्ण क्षमता के अनुरूप चलाने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने कहा है कि 2003 से शुरू हुई इस गाड़ी के जरिये गया समेत अन्य जिलों के लोगों का सीधा जुड़ाव दिल्ली आदि शहरों से होता है. इस गाड़ी में मांग के अनुरूप एसी व सामान्य कोचों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. गाड़ी की समय सारणी में सुधार करने के लिए रेल मंत्री महोदय को पहल करनी चाहिए. श्री जैन ने कहा कि रेल मंत्री महोदय को यात्री हित में आरक्षित टिकट वापसी के लिए बनाये गये नये व कड़े नियम को वापस लेना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासी को अच्छे दिन आने का संकेत दिया जा रहा है, पर रेलवे जनता पर ही बोझ लाद रही है. घाटे को पूरा करने के लिए रेलवे जनता पर बोझ न लाद कर अन्य योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए.
महाबोधि एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने की मांग
महाबोधि एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने की मांगगया. ग्रैंडकार्ड पैसेंजर एसोसिएशन ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र भेज कर महाबोधि एक्सप्रेस पूर्ण क्षमता के अनुरूप चलाने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने कहा है कि 2003 से शुरू हुई इस गाड़ी के जरिये गया समेत अन्य जिलों के लोगों का सीधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement