बालश्री अंकित राज हुआ सम्मानितफोटो मानपुर 03 – सिटी पब्लिक स्कूल की तरफ से बालश्री सम्मान पाये छात्र अंकित राज को सम्मानित करते निदेशक सत्येदव मेहता व प्राचार्य माधवेंद्र कुइला.राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अंकित को अपने वर्ग में मिला पहला स्थानअब राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में अंकित दिखायेगा अपनी प्रतिभाप्रतिनिधि मानपुरसिटी पब्लिक स्कूल, मानपुर के नौवीं के छात्र अंकित राज को राज्य स्तर पर बिहार बालश्री पुरस्कार मिला है. इस उपलब्धि पर शुक्रवार को स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर अंकित को स्कूल परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया. इस दौरान स्कूल के निदेशक सत्यदेव प्रसाद मेहता ने बताया कि मेहनत व कर्म के बल पर कोई भी छात्र राज्य व देश में अपना नाम रोशन कर सकता है. अंकित राज को मेहनत का फल प्राप्त हुआ है. उसने स्कूल, मानपुर प्रखंड व गया जिले का नाम रोशन किया है. इस सफलता पर अंकित राज को स्कूल के तरफ से सम्मानित किया गया. प्राचार्य माधवेंद्र कुइला ने बताया कि मानपुर प्रखंड के सिकहर गांव के रहनेवाले उमेश कुमार माथुरी का पुत्र अंकित राज एक साधारण परिवार से आता है. इस दौरान अंकित ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में ग्राफिक्स, डिजाइनिंग व डिजिटल आर्ट प्रतियोगिता में उसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. उसे पटना स्थित किलकारी बाल भवन के निदेशक ज्योंति परिहार ने पुरस्कृत किया था. अगर परिवार के लोगों व गुरुजनों का आशीर्वाद रहा, तो वह राष्ट्र स्तर पर भी परचम लहरायेगा. अंकित कंप्यूटर वैज्ञानिक बनना चाहता है.
बालश्री अंकित राज हुआ सम्मानित
बालश्री अंकित राज हुआ सम्मानितफोटो मानपुर 03 – सिटी पब्लिक स्कूल की तरफ से बालश्री सम्मान पाये छात्र अंकित राज को सम्मानित करते निदेशक सत्येदव मेहता व प्राचार्य माधवेंद्र कुइला.राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अंकित को अपने वर्ग में मिला पहला स्थानअब राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में अंकित दिखायेगा अपनी प्रतिभाप्रतिनिधि मानपुरसिटी पब्लिक स्कूल, मानपुर के नौवीं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement