28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों के भरोसे को रखेंगे कायम : विधायक

लोगों के भरोसे को रखेंगे कायम : विधायक फोटो-01,2 जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते क्षेत्रीय विधायक अभय कुशवाहा.सिंदुआरी गांव में जागरण का अभय कुशवाहा ने किया उद्घाटनप्रतिनिधि, कोंचहम विश्वास दिलाते हैं कि बिना किसी भेदभाव के मिल कर काम करेगें और आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. दिन हो या रात, उनके घर […]

लोगों के भरोसे को रखेंगे कायम : विधायक फोटो-01,2 जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते क्षेत्रीय विधायक अभय कुशवाहा.सिंदुआरी गांव में जागरण का अभय कुशवाहा ने किया उद्घाटनप्रतिनिधि, कोंचहम विश्वास दिलाते हैं कि बिना किसी भेदभाव के मिल कर काम करेगें और आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. दिन हो या रात, उनके घर के दरवाजे क्षेत्र के लोगों के लिए खुले रहेंगे. ये बातें नवनिर्वाचित विधायक अभय कुशवाहा ने छठ पर्व पर सिंदुआरी गांव में आयोजित जागरण के दौरान लोगाें से कहीं. श्री कुशवाहा ने कहा की बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा मत पानेवालों की लिस्ट में उनका स्थान पांचवें स्थान पर है. टिकारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना बहुमूल्य मत देकर उनके कंधों पर जो भार दिया, उसे क्षेत्र का विकास कर उतारने का प्रयास करेंगे. श्री कुशवाहा ने मंगलवार की रात कोंच प्रखंड के सिंदुआरी, निघई, खजुरी मठिया व काबर सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों को विस चुनाव में मिली जीत व छठ पूजा की बधाई दी. मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायलफोटो-03- इलाज करते डॉक्टर.गुरारू के बरियामां के रहनेवाले थे रामाधार मिस्त्रीप्रतिनिधि, कोंच अहियापुर-गुरारू पथ के सियाडीह मोड़ के पास दोनो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र, कोंच लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने चौकीदार की निगरानी में दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर अहियापुर की तरफ से गुरारू जा रहे वर्माबाजार के 30 वर्षीय सुधीर कुमार (पिता ब्रजकिशोर राम) की बरियामां गांव के रहनेवाले 50 वर्षीय रामाधार मिस्त्री की मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में सुधीर कुमार व रामाधार गंभीर रूप से घायल हो गये, लेकिन बच्चा सुरक्षित बच गया. थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि रामाधार मिस्त्री का इलाज के दौरान मेडिकल में मौत हो गया. वहीं, सुधीर कुमार को गया से पटना रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें