गया ने कैमूर को दी मात फोटो क्रेन मेमाेरियल हाइस्कूल में राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन संवाददाता, गया पांचवी राज्यस्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को क्रेन मेमोरियल हाइस्कूल में हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, बीएसएनएल के राजभाषा अधिकारी विनय कुमार व क्रेन स्कूल के प्राचार्य फादर जेम्स जॉर्ज मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में गया के अलावा मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर, भोजपुर, पटना, भागलपुर, नालंदा, बक्सर व सासाराम की भी टीमें भाग ले रही हैं. पहले दिन केवल बालक वर्ग का मैच खेला गया. मैच के दौरान राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन के राज्य सचिव सुशील सिंह, जिला सचिव सरवर अली व जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे.मैचों के परिणाम पहला मैच – बक्सर ने सासाराम को छह अंक से हराया. सासाराम ने 20 अंक हासिल किया, जबकि बक्सर को 26 अंक मिले. दूसरा मैच – गया ने कैमूर को 20 अंक हराया. गया को मिले 32 अंक के मुकाबले कैमूर की टीम 12 अंक ही हासिल कर सकी. तीसरा मैच – भागलपुर ने 20 अंकों से मधेपुरा को हराया. भागलपुर ने 30 अंक हासिल किया, जबकि मधेपुरा को मात्र 10 अंक मिले. चौथा मैच -औरंगाबाद ने चार अंकों से मुजफ्फरपुर को हराया. औरंगाबाद को 16 अंक मिले, जबकि मुजफ्फरपुर 12 अंक से संतोष करना पड़ा. दो ग्रुप में बांटी गयी हैं टीमें ग्रुप-ए – मुजफ्फरपुर, गया, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर, भोजपुर ग्रुप-बी – पटना, भागलपुर, नालंदा, बक्सर, सासाराम, मधेपुरा
गया ने कैमूर को दी मात
गया ने कैमूर को दी मात फोटो क्रेन मेमाेरियल हाइस्कूल में राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन संवाददाता, गया पांचवी राज्यस्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को क्रेन मेमोरियल हाइस्कूल में हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, बीएसएनएल के राजभाषा अधिकारी विनय कुमार व क्रेन स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement