21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से गिरने से सीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौत

ट्रेन से गिरने से सीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौतवजीरगंज. वजीरगंज बाजार से सटे पुरा हॉल्ट पर गया जाने लिए किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक एक महिला नीचे गिर गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए वजीरगंज सीएचसी पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम […]

ट्रेन से गिरने से सीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौतवजीरगंज. वजीरगंज बाजार से सटे पुरा हॉल्ट पर गया जाने लिए किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक एक महिला नीचे गिर गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए वजीरगंज सीएचसी पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. महिला की पहचान सीआरपीएफ जवान रविशंकर सिंह की पत्नी बाॅबी देवी के रूप में की गयी. वह अपने बेटे वरुण शर्मा के साथ गया आ रही थी. नवादा जीआरपी की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. कसियाडीह में आग से फुस का घर राख वजीरगंज. कसियाडीह गांव में बरत चौहान के घर खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इससे पूरा घर जल कर खाक हो गया. घर में रखी हजारों की संपत्ति जल गयी. आग लगने की सूचना मिलने पर वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और आग को फैलने से रोका. अनुदान राशि के लिए बीडीओ को आवेदन वजीरगंज. युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने डीजल अनुदान की राशि वितरण करवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि धान की फसल के बाद रबी की फसल लगाने को लेकर खेतों में नमी नहीं होने से किसान निराश हैं. तरवां बाजार में भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता वजीरगंज. तरवां बाजार में लक्ष्मी पूजा समिति के बैनर तले जागरण समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य विनोद शर्मा, समाजसेवी छोटन साव, सदन प्रसाद व हीरा दास ने किया. भक्ति गीतों व लोकगीतों से श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गये. नवादा व पटना से आये कलाकारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कुम्हरेत से मूर्ति चोरी, पुलिस ने की जांच वजीरगंज. कुम्हरेत गांव में चोरों ने देवी मां की मूर्ति चोरी कर ली. मूर्ति गायब होने की सूचना पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. उक्त जानकारी वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें