बोधगया: बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को शीघ्र ही जल जमाव से हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल जायेगा. नगर पंचायत इसके लिए खासकर, शहरी क्षेत्र में ड्रेनेज (बड़ा नाला) बनाने के लिए डीपीआर तैयार करा रही है.
हैदराबाद व बंगलुरु की आरबी नाम की कंपनी को डीपीआर बनाने का काम सौंपा गया है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि बोधगया में ड्रेनेज बनाने के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है. इसके बाद डीपीआर को नगर विकास विभाग को सौंपा जायेगा व किसी एजेंसी के माध्यम से ड्रेनेज बनाने का काम शुरू हो जायेगा.
गौरतलब है कि बोधगया थाने के पीछे पच्छटी, बर्मीज बौद्ध मठ के समीप, टीका बिगहा, पुरानी तारीडीह, मियां बिगहा सहित अन्य क्षेत्रों में सालों भर जल जमाव रहता है. नालियों का पानी उक्त जगहों पर आकर जमा हो जाती है. पर, जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां तालाब व पोखर का रूप में तब्दील है.
नालियों का पानी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमा होने के कारण आसपास के लोग बदबू सहित कई तरह की बीमारियों के चपेट में आते रहते हैं. चिकित्सकों की माने तो गंदे पानी के जल जमाव से कई तरह के बैक्टेरिया व संक्रमण फैलाने वाले विषाणु पनपते हैं. इससे आसपास के लोगों को चर्म रोग, इंफेक्शन, सहित मलेरिया आदी के शिकार होने की संभावना बढ़ जाती है.