24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर सूर्य पोखरा की हर तरफ गंदगी

मानपुर सूर्य पोखरा की हर तरफ गंदगी फोटो मानपुर 2, 3 – मानपुर के ऐतिहासिक सूर्य पोखरा के पास फैली गंदगी.छठ पर्व नजदीक, पर पोखरा की नहीं हुई साफ-सफाईदो दशक पूर्व सौंदर्यीकरण पर खर्च किये गये थे दो लाख रुपयेप्रतिनिधि मानपुरछठ पूजा नजदीक है, लेकिन मानपुर के ऐतिहासिक सूर्य पोखरा तालाब की अब तक सफाई […]

मानपुर सूर्य पोखरा की हर तरफ गंदगी फोटो मानपुर 2, 3 – मानपुर के ऐतिहासिक सूर्य पोखरा के पास फैली गंदगी.छठ पर्व नजदीक, पर पोखरा की नहीं हुई साफ-सफाईदो दशक पूर्व सौंदर्यीकरण पर खर्च किये गये थे दो लाख रुपयेप्रतिनिधि मानपुरछठ पूजा नजदीक है, लेकिन मानपुर के ऐतिहासिक सूर्य पोखरा तालाब की अब तक सफाई नहीं हुई है. पोखरा के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. इस तालाब में आसपास के कई गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु अर्घ देने आते हैं. गौरतलब है कि साफ-सफाई व सुरक्षा के अभाव में ऐतिहासिक सूर्य पोखरा अपनी पहचान खोता जा रहा है. जानकारों के अनुसार, इस सूर्य पोखरे का निर्माण सैकड़ों साल पहले राजा मान सिंह ने कराया था. दो दशक पहले सूर्य पोखरा के सौंदर्यीकरण नगर निगम की तरफ से लाखों रुपये खर्च किये गये थे. पोखरो में साफ पानी डालने के लिए सबमर्सिबल पंप भी लगाया गया. घाटों की सीढ़ियों पर मार्बल व पोखरे के चाराें तरफ कंटीले तारों से घेराबंदी भी की गयी, लेकिन देखरेख के अभाव में आज पोखरा बदहाल है. उसकी जमीन का अतिक्रमण कर लोग मकान बना रहे हैं. वजीरगंज के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह ने इस पोखरा को अतिक्रमणमुक्त कराने व इसके जीर्णोद्धार को लेकर कई बार सरकारी कार्यालयों का चक्कर भी लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें