निवर्तमान मंत्री के घर जम कर आतिशबाजी शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने पर डॉ विनोद प्रसाद यादव को समर्थकों ने दी बधाई फोटो– शेरघाटी. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से परिणाम आने के बाद नयी बाजार स्थित पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव के आवास पर उनके समर्थकों ने जम कर आतिशबाजी की. जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया व जीत की बधाई दी.डॉ विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता की भावनाओं की जीत है. उन्होंने अपनी जीत को लोकतंत्र की जीत बताया. उनके पिता सोहराई यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उनके बेटे के कामकाज काे सराहा और उसके आधार पर उसे एक बार फिर सेवा करने का मौका दिया. उल्लेखनीय है कि 2010 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आये शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में उन्हें पहली बार जीत हासिल हुई. साधारण परिवार में पले-बढ़े डॉ विनोद प्रसाद यादव ने अपने रातनीतिक कैरियर की शुरुआत पंचायत से शुरू की. इधर, परिणाम जानने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उनके घर पर जमी रही. उनके घरवाले टीवी से चिपके रहे. हालांकि, उतार-चढाव देख कर उनमें निराशा भी हुई, लेकिन अंतत: जीत से वे गद्गद हो उठे.
निवर्तमान मंत्री के घर जम कर आतिशबाजी
निवर्तमान मंत्री के घर जम कर आतिशबाजी शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने पर डॉ विनोद प्रसाद यादव को समर्थकों ने दी बधाई फोटो– शेरघाटी. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से परिणाम आने के बाद नयी बाजार स्थित पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव के आवास पर उनके समर्थकों ने जम कर आतिशबाजी की. जीत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement