शेरपुर-पंचदेवता सूर्य मंदिर से गणेश मूर्ति की चोरी फोटो- 01, 02 – गणेश भगवान की प्रतिमा की चोरी के बाद खाली पड़ा जगहा, मंदिर परिसर में जमा लोगों की भीड़ मंदिर से पहले भी घंटी, ठाकुर-ठाकुराइन व माता पार्वती की मूर्तियों की हो चुकी है चोरी प्रतिनिधि, टिकारीटिकारी-बेलागंज मार्ग में उतरवाहिनी मोरहर नदी के तट पर स्थित शेरपुर-पंचदेवता सूर्य मंदिर में शनिवार की देर रात चोरों ने प्राचीनकालीन मंदिर से भगवान गणेश की प्रतिमा की चोरी कर ली. काले रंग की गणेश मूर्ति का वजन करीब एक क्विंटल बतायी जाती है. मंदिर में गणेश मूर्ति की चोरी की सूचना में रविवार को लोगों को उस समय हुई, जब वह पूजा करने के लिए मंदिर गये थे. सूचना पाकर मंदिर में लोगों की भीड़ जुटने लगी. इस संबंध में शेरपुर पंचदेवता मंदिर में सेवा भारती के नाते प्रमुख पद पर कार्यरत बेल्हड़िया निवासी रामनरेश प्रसाद ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध टिकारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मंदिर की सुरक्षा करने व खोजी कुत्ते से चोरी की जांच कराने की मांग की है. आवेदन में बेल्हड़िया पंचायत के सरपंच रामाशीष प्रजापति समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों नेद बताया कि पूर्व में भी इस मंदिर से घंटी, ठाकुर-ठाकुराइन व माता पार्वती की मूर्तियों की चोरी हो चुकी हैं. शनिवार की रात भगवान गणेश की मूर्ति, जिनका सूड़ लंबा था, की चोरी हो गयी. मंदिर में प्रवेश करने पर दायीं तरफ काले पत्थर से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा व बायीं तरफ हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है. चोरों ने भगवान गणेश की प्रतिमा की चोरी कर ली. हालांकि, मंदिर परिसर में गणेश जी की एक और बड़ी प्रतिमा स्थापित है, जिसे भी चोरों ने उड़ाने का प्रयास किया, परंतु वजन ज्यादा होने के कारण वे उक्त मूर्ति को नहीं ले जा पाये. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है.
BREAKING NEWS
शेरपुर-पंचदेवता सूर्य मंदिर से गणेश मूर्ति की चोरी
शेरपुर-पंचदेवता सूर्य मंदिर से गणेश मूर्ति की चोरी फोटो- 01, 02 – गणेश भगवान की प्रतिमा की चोरी के बाद खाली पड़ा जगहा, मंदिर परिसर में जमा लोगों की भीड़ मंदिर से पहले भी घंटी, ठाकुर-ठाकुराइन व माता पार्वती की मूर्तियों की हो चुकी है चोरी प्रतिनिधि, टिकारीटिकारी-बेलागंज मार्ग में उतरवाहिनी मोरहर नदी के तट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement