27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, नहीं सुनते अधिकारी

गया: नगर प्रखंड की कुजापी पंचायत के भवन में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में वृद्धा पेंशन के 10, दाखिल खारिज के 60, विधवा पेंशन के 20, विकलांगता पेंशन के 10 व कन्या विवाह के 10 आवेदन आये. इस दौरान बीडीओ ने गांव वालों की समस्याएं सुनीं और उन्हें विकास योजनाओं की […]

गया: नगर प्रखंड की कुजापी पंचायत के भवन में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में वृद्धा पेंशन के 10, दाखिल खारिज के 60, विधवा पेंशन के 20, विकलांगता पेंशन के 10 व कन्या विवाह के 10 आवेदन आये. इस दौरान बीडीओ ने गांव वालों की समस्याएं सुनीं और उन्हें विकास योजनाओं की जानकारी दी. इंदिरा आवास का नया आवेदन भी भरवाया गया.

शिविर में 2100 रुपये के राजस्व की भी वसूली हुई. इसमें बीपीएल के 11, पारिवारिक लाभ के दो, इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी, बिजली, पेयजल सहित कई आवेदन आये. अधिकारियों ने सभी लंबित मामलों को 15 दिनों के अंदर निबटाने का आश्वासन गांव वालों को दिया. शिविर में आठ मरीजों की जांच की गयी और मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. शिविर में आये लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की कि उनकी समस्याओं पर समय से सुनवाई नहीं होती है.

अधिकारी बात नहीं सुनते हैं. इस पर अधिकारियों ने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा. शिविर की अध्यक्षता बीडीओ शंकरजी सिंह ने की. इस मौके पर कुपाजी मुखिया अभय कुमार कुशवाहा, वरीय उप समाहर्ता सुधा रानी, सीओ शैलेंद्र कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी सरिता कुमारी, बीइओ उमा शंकर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें