बोधगया : गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार व गायत्री शक्तिपीठ गया के सौजन्य से बोधगया के भलुआ गांव में शनिवार को कलशयात्रा के साथ महागायत्री यज्ञ का शुभारंभ हुआ. इसमें भलुआ के सैकडों महिला, पुरुष व बच्चे श्रद्धालु शामिल हुए.
राम चंद्र दास के निर्देशन में शुरू किये गये तीन दिवसीय गायत्री यज्ञ के लिए समीप के जमुनइया नदी से 101 कलशों में जलभरी कर उसे यज्ञ मंडप तक लाया गया. इस यज्ञ को आयोजित करने में गांव के रामचंद्र यादव, राजेश कुमार सिन्हा, ब्रह्मदेव, प्रदीप व अन्य का सहयोग प्राप्त है.