35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये बीज से सुखाड़ में भी बेहतर पैदावार

नये बीज से सुखाड़ में भी बेहतर पैदावार फोटो-प्रतिनिधि, वजीरगंजमध्य बिहार में सुखाड़ को लेकर कृषि विज्ञान अनुसंधान केंद्र के नये परीक्षण से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक ने बताया कि आधुनिक विधि से खेती करने में सक्रिय प्रगतिशील किसान पुनावां निवासी सूर्यदेव मेहता के खेत में आइआर […]

नये बीज से सुखाड़ में भी बेहतर पैदावार फोटो-प्रतिनिधि, वजीरगंजमध्य बिहार में सुखाड़ को लेकर कृषि विज्ञान अनुसंधान केंद्र के नये परीक्षण से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक ने बताया कि आधुनिक विधि से खेती करने में सक्रिय प्रगतिशील किसान पुनावां निवासी सूर्यदेव मेहता के खेत में आइआर 64 डॉट वन व डीआरटी वन नामक धान के बीज से खेती करने पर दो पानी की सिंचाई के बाद ही 115 दिनों में 64 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से पैदावार हुई. श्री मेहता के पांच गुना पांच मीटर खेत में क्रॉप कटिंग के बाद साढ़े 17 किलो धान की पैदावार हुई. क्रॉप कटिंग के वक्त इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिल्ली, के नेशनल कंसलटेंट मनीष कुमार द्विवेदी, जिला परामर्शी कृषि विभाग सुदामा सिंह, तकनीकी सहायक सर्वेश्वर साह, कृषि समन्वयक शैलेश कुमार, विद्यापति सिन्हा व अन्य मौजूद थे. बीएओ ने बताया कि सुखाड़ जैसी हालात झेलनेवाले इलाकों में शोध में सफल धान के बीज को अब बड़े पैमाने पर लगाने के लिए अगले साल से किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें