22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्ञिापन से संबंधित खबरें

विज्ञापन से संबंधित खबरेंखरीदारी पर कुछ न कुछ उपहार भी आदित्य विजन (फोटो )गया. शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित आदित्य विजन शहर के लोगों को विभिन्न ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मुहैया करा रहा है. अलग-अलग कंपनियों की ओर से ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर दिये जा रहे हैं. इसके अलावा प्रतिष्ठान अपनी ओर से […]

विज्ञापन से संबंधित खबरेंखरीदारी पर कुछ न कुछ उपहार भी आदित्य विजन (फोटो )गया. शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित आदित्य विजन शहर के लोगों को विभिन्न ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मुहैया करा रहा है. अलग-अलग कंपनियों की ओर से ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर दिये जा रहे हैं. इसके अलावा प्रतिष्ठान अपनी ओर से उपकरणों की खरीद पर मुफ्त डिनर सेट दे रहा है. मैनेजर गंगा चौहान ने बताया कि ग्राहकों को बेस्ट सर्विस दी जा रही है. हर सामान को खरीद के दिन ही डिलिवर करा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न कंपनियों के प्रोडक्ट को एक ही जगह उपलब्ध कराने और बेहतर सर्विस की ही वजह है कि लोग आदित्य विजन के प्रति आकर्षित हुए हैं. सोनी, सैमसंग, एलजी, वीडियोकॉन के सभी रेंज के एलइडी टीवी के साथ स्क्रैच कार्ड व मोबाइल जैसे उपहार हैं. इसके अलावा एयरटेल किट भी दिया जा रहा है. ऐसे ही आॅफर एलजी, सैमसंग, व्हर्लपुल, गोदरेज व वीडियोकाॅन के फ्रिज पर भी मोबाइल व माइक्रोवेव जैसे उपहार हैं. आदित्य विजन वाशिंग मशीन, मोबाइल, माइक्रोवेव, वाटर प्यूरिफायर भी लोगों को उपलब्ध करा रहा है. खास बात यह कि तमाम चीजों के साथ कुछ न कुछ आॅफर जोड़ा गया है.रेमंड का शो रूम रीलांच गया. रेमंड के एक्सक्लूसिव शो रूम राजेश स्टोर की रीलांचिंग चौक स्थित रेमंड के शो रूम में ही शुक्रवार को हुई. स्टोर को नया और बड़ा लुक दिया गया है. शॉप मैनेजर राजेश जैन ने बताया कि यहां पार्क अवेन्यू, पार्क्स, प्रीमियम एप्रेल, सूटिंग एंड शर्टिंग्स व सूट लेंथ के साथ-साथ कस्टम टेलरिंग की भी सुविधा है. उन्होंने बताया कि शहर के लोग अब बड़े ब्रांड के शौकीन हो रहे हैं, ऐसे में राजेश स्टोर उन्हें तमाम ब्रांड मुहैया करा रहा है. उन्होंने बताया कि रीलांचिंग प्रतिष्ठान के मालिक जयकुमार जैन ने की. इस मौके पर रेमंड के बिहार-झारखंड सेलिंग एजेंट ओपी अग्रवाल, एरिया मैनेजर अमित सिंह, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, मितेश व शहर के कई अन्य लोग मौजूद थे. गौरतलब है कि यह प्रतिष्ठान शहर में 2003 से ही है. अब इसे नया लुक दिया गया है.धनतेरस पर सोफे के साथ सेंटर टेबल फ्रीगया. गांधी मैदान रोड स्थित सोफा इंपोरियम अपने ग्राहकों को धनतेरस के मौके पर कुछ उपहार देने की योजना में है. प्रतिष्ठान हर सोफे के साथ एक सेंटर टेबल मुफ्त देगा. प्रतिष्ठान के मालिक लतीफ सिद्दीकी ने बताया कि उनके पास जुआरी, स्मार्टवुड, संगम व कर्ल ऑन के प्रोडक्ट हैं. 20 साल पुरानी उनकी दुकान पर शहर के लोगों का काफी भरोसा है. यही कारण है कि लोग उनके पास आते हैं. उनके पास सोफा, बेड, अलमीरा व होम डेकोरेशन की तमाम चीजें उपलब्ध हैं.गोदरेज प्रोडक्ट के साथ फ्री फर्नीचर जीतने का मौकागया. गोदरेज के प्रोडक्ट के साथ फ्री फर्नीचर जीतने का मौका मिल सकता है. कंपनी के एक्सक्लूसिव शो रूम आर्या इंड्रस्टीज अपने ग्राहकों के लिए यह ऑफर लाया है. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि गोदरेज के तमाम प्रोडक्ट पर 15 प्रतिशत तक की छूट है. इसके साथ ही ग्राहकों को स्क्रैच कूपन भी दिया जायेगा. इसमें लोग गोदरेज के दूसरे अन्य फर्नीचर पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि गोदरेज अब तक की सबसे पुरानी और विश्वसनीय कंपनी है. मार्केट में कई ब्रांड हैं, लेकिन इन सब के बीच में गोदरेज के प्रोडक्ट की अपनी अलग पहचान है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में कंपनी ने गया में अच्छा बिजनेस किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें