बोधगया: मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के चयन के लिए सोमवार केंद्रीय मन्नू लाल पुस्तकालय सभागार में चुनाव हुआ. सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान में 483 मतदाताओं ने वोट डाला.
पटना ब्रांच ऑफिस में कार्यरत 43 कर्मचारियों ने डाक मत का प्रयोग किया. कुल 584 मतदाताओं में 526 ने ही वोट डाले. निर्वाची पदाधिकारी बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह की देख-रेख में चुनाव संपन्न हुआ.
जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर मजिस्ट्रेट के रूप में निरीक्षक सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से होगी. गौरलतब हो कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद सोमवार को सिर्फ उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए वोट डाले गये.