27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में नियमित बनायें एमडीएम : बीइओ

स्कूलों में नियमित बनायें एमडीएम : बीइओगुरुआ. बीआरसी में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक हुई. बीआरसीसी ख्वाजा जफर आलम ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से नियोजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण, स्कूल भवन व शौचालय निर्माण समेत मध्याह्न भोजन योजना आदि की समीक्षा की […]

स्कूलों में नियमित बनायें एमडीएम : बीइओगुरुआ. बीआरसी में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक हुई. बीआरसीसी ख्वाजा जफर आलम ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से नियोजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण, स्कूल भवन व शौचालय निर्माण समेत मध्याह्न भोजन योजना आदि की समीक्षा की गयी. बीइओ ने मेनू के अनुसार स्कूलों में नियमित मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना चलाने का निर्देश दिया. इस मौके पर भोला दास, अभय कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार वर्मा व शिवशंकर कुमार आदि भी उपस्थित थे. हथियार व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार गुरुआ. लोडेड हथियार व दो गोली के साथ गुरुआ थाने की पुलिस ने सोनहथु गांव के सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात को गश्ती के दौरान सगाही नहर के पास सोनहथु गांव के सुरेंद्र यादव को लोडेड हथियार व कारतूस के साथ पकड़ा गया. आशंका जतायी जा रही थी कि युवक किसी घटना का अंजाम देने की फिराक में था. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में दो-तीन दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ने से पुलिस रात में लगातार गश्त कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें