बोधगया . गया-डोभी रोड में सोमवार की शाम दोमुहान के समीप बाइकों की जांच के दौरान बगैर हेलमेट व जरूरी कागजात के पकड़ाये बाइक सवारों से 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर चलाये गये जांच अभियान के दौरान बाइक सवारों से जुर्माना वसूला गया. यातायात थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पिछले दिनों जांच के दौरान तीन बाइक को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से बाइक के बारे में पता लगाया जा रहा है. बाइक चेकिंग अभियान देर शाम तक चलाया गया. सोमवार को तीन बाइकें जब्त की गयीं.