Advertisement
टिकारी में दुकानदार पर जानलेवा हमला
टिकारी. टिकारी बस स्टैंड के पास स्थित विजय कुमार गुप्ता की दुकान पर शनिवार की रात चुनावी चर्चा के दौरान दुकानदार व दो युवकों ने बहस हो गयी. दोनों युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दिया. दुकान से बाहर खींच कर दोनों युवकों ने दुकानदार से कहा कि दुकानदारी छोड़ कर नेतागीरी करते हो. सरेआम […]
टिकारी. टिकारी बस स्टैंड के पास स्थित विजय कुमार गुप्ता की दुकान पर शनिवार की रात चुनावी चर्चा के दौरान दुकानदार व दो युवकों ने बहस हो गयी. दोनों युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दिया. दुकान से बाहर खींच कर दोनों युवकों ने दुकानदार से कहा कि दुकानदारी छोड़ कर नेतागीरी करते हो.
सरेआम दुकानदार की पिटाई होती देख कर आसपास के दुकानदारों ने मारपीट कर रहे दोनों युवकों की पिटाई कर दी. लाठी-डंडे व पथराव कर दुकानदारों ने दोनों ने युवकों को भागने पर विवश कर दिया. बस स्टैंड में हंगामे की सूचना पाकर टिकारी सर्किल इंस्पेक्टर शकील अहमद, टिकारी थाना के सब इंस्पेक्टर आरडी राम व एसके सिंह समेत काफी संख्या में सैप के जवान वहां पहुंचे आैर मामले की छानबीन की.
दुकानदारों की निशानदेही पर मारपीट करनेवाले दोनों युवकों के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की और एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवक की पहचान टिकारी के विवेकानंद कॉलोनी के रहनेवाले मनोज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement