28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोड मालगाड़ी घाट सेक्शन में फंसी

ओवरलोड मालगाड़ी घाट सेक्शन में फंसीडाउन लाइन में चार घंटे तक रेल परिचालन बाधित गंझड़ी से इंजन लाकर मालगाड़ी को किया गया रवानासंवाददाता, गया/फतेहपुरगया-कोडरमा रेलखंड के घाट सेक्शन में शनिवार को ओवरलोड होने के कारण ब्रह्मपुत्र कोर्ट मालगाड़ी काे घाट सेक्शन पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल सूत्रों के अनुसार, घाट […]

ओवरलोड मालगाड़ी घाट सेक्शन में फंसीडाउन लाइन में चार घंटे तक रेल परिचालन बाधित गंझड़ी से इंजन लाकर मालगाड़ी को किया गया रवानासंवाददाता, गया/फतेहपुरगया-कोडरमा रेलखंड के घाट सेक्शन में शनिवार को ओवरलोड होने के कारण ब्रह्मपुत्र कोर्ट मालगाड़ी काे घाट सेक्शन पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल सूत्रों के अनुसार, घाट सेक्शन होने के कारण उक्त ओवरलोड मालागाड़ी में गुरपा स्टेशन में करीब एक बजे बैंकर लगा कर रवाना किया गया. परंतु, कुछ दूरी तय करने के बाद ही चढ़ाई पार करने में मालगाड़ी को दिक्कत आने लगी. इस कारण बसकटवा से नाथगंज स्टेशन के बीच करीब छह किलोमीटर की दूरी तय करने में मालगाड़ी को करीब 95 मिनट लग गये. इस दौरान मालगाड़ी को कई बार रोका गया. इसके बाद दिलवा-लालबाग हॉल्ट के बीच ओवरलोड मालगाड़ी पूरी तरह रुक गयी. सूचना पाकर कंट्रोल द्वारा गंझड़ी से इंजन लाकर मालगाड़ी मल्टीप्लस कर शाम पांच बजे रवाना किया गया. इस दौरान गुरपा स्टेशन पर 18625 पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पहाड़पुर स्टेशन पर 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस व वाराणसी-आसनसोल सवारी गाड़ी और टनकुप्पा स्टेशन पर 12802 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे तक खड़ी रहीं. इस घटना के कारण डाउन रेलखंड पर करीब चार घंटे रेल परिचालन बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें