गया: पटना में रविवार को हुए सीरियल बम विस्फोटों के मामले में धनबाद के रहनेवाले युवक विवेक कुमार सिंह से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने काफी मशक्कत की, लेकिन सफल नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, पटना रेलवे स्टेशन पर शौचालय में हुए बम-ब्लास्ट का वह प्रत्यक्षदर्शी है.
इस सीरियल बम-ब्लास्ट की जांच में जुटे पुलिस पदाधिकारी विवेक से कई बिंदुओं पर पूछताछ करना चाह रहे थे. विवेक को धनबाद से पटना ले जाया जा रहा था.
लेकिन, गया पहुंचने पर उसने रेल पुलिस अधिकारियों के समक्ष काफी हंगामा किया. सूचना मिली है कि पुलिस ने न्यायालय में धारा 164 का बयान दर्ज कराने की भी कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसने काफी हंगामा किया. रेल पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पटना सीरियल बम-ब्लास्ट की जांच में जुटे अधिकारी गया आये और युवक से पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन वे पूछताछ में सफल नहीं हो सके. इस हंगामे को लेकर काफी देर तक स्टेशन पर मजमा लगा रहा.