गया: गया जंकशन पर गुरुवार को आरपीएफ ने धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के महिला बोगी व विकलांग बोगी में छापेमारी की. इस दौरान महिला बोगी से चार पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया.
उधर, जंकशन पर अवैध रूप से घूम रहे 11 लोग को भी पकड़ा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि गिरफ्तार सभी 15 लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. रेल कोर्ट में पेश कर सभी लोगों से दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
तीन अवैध वेंडर भी पकड़ाये : आरपीएफ की टीम ने अवैध रूप से ट्रेनों में खाने-पीने वाले सामान बेचनेवालो के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान गया-पटना पैसेंजर ट्रेन से तीन अवैध वेंडरों को पकड़ा गया. पकड़े गये सभी अवैध वेडरों से रेलवे एक्ट के तहत 1200-1200 रुपये का जुर्माना वसूला गया.