– 17 हजार रुपये भी बरामद
गया : शहर में जुए के अड्डों पर पुलिस की छापेमारी जारी है. गया कॉलेज परिसर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित शंकर यादव के मकान में शनिवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने नौ लोगों को जुआ खेलते पकड़ा.
इनके पास से 17,360 रुपये व ताश बरामद हुए. पकड़े गये जुआरियों से पुलिस ने पूछताछ की और रामपुर व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जुए के संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी की. शनिवार को पकड़े गये जुआरियों को सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किया.
उन्होंने बताया कि पकड़े गये जुआरियों में रामपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड मुहल्ला निवासी अचरज गोप का बेटा राजकुमार, राजेश प्रसाद का बेटा अशोक कुमार, राजेंद्र प्रसाद का बेटा अरविंद कुमार, गया गोप का बेटा नागेंद्र कुमार, लखन यादव का बेटा रंजु कुमार, रामेश्वर प्रसाद का बेटा सीताराम प्रसाद, सहदेव प्रसाद का बेटा राजेश कुमार, मुशन यादव का बेटा दिनेश्वर प्रसाद यादव और गेवाल बिगहा मुहल्ले के रहनेवाले भोला नाथ सिंह का बेटा कुंदन कुमार शामिल है.
इनके विरुद्ध रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इस छापेमारी टीम में सब–इंस्पेक्टर अनुज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक इबरार अहमद खान व सत्य नारायण दास, हवलदार चंद्रदेव राय व अन्य शामिल थे.
गौरतलब है कि पिछले 21 अक्तूबर से जुआरियों के अड्डों पर छापेमारी शुरू है. 21 अक्तूबर की रात पुलिस ने डेल्हा थाना क्षेत्र के मार्शलिंग यार्ड में स्थित जजर्र भवन के पास से 11 व चार जुआरियों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित मेहता पेट्रोल के पास स्थित बगीचे से पकड़ा था.