छठ को लेकर जिंदापुर तालाब के पास होगी कड़ी सुरक्षा तालाब के घाटों की साफ-सफाई व लाइट लगाने के लिए कमेटी गठितसंवाददाता, बोधगयागया-डोभी रोड स्थित जिंदापुर तालाब में छठ के मौके पर विशेष व्यवस्था करने को लेकर बुधवार को बोधगया बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी को छठ पर अर्घदान के लिए जिंदापुर तालाब के घाटों की साफ-सफाई व लाइट लगाने की जिम्मेवारी दी गयी है. सुरक्षा के लिहाज से मचान बना कर तालाब व उसके आसपास के क्षेत्र की निगरानी करने का जिम्मा मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार को दी गयी है. गौरतलब है निरंजना नदी में पानी की कमी के कारण शेखवारा सहित मगध विश्वविद्यालय कैंपस व दोमुहान सहित आसपास के कई गांवों से सैकड़ों लोग जिंदापुर तालाब में अर्घदान के लिए पहुंचेंगे. पिछले वर्ष भी छठ पर जिंदापुर तालाब के किनारे काफी भीड़ जुटी थी. बीडीओ ने बताया कि तालाब के घाटों पर बांस से घेराबंदी व गया-डोभी सड़क पर बैरियर भी लगाया जायेगा. तालाब के आसपास सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
छठ को लेकर जिंदापुर तालाब के पास होगी कड़ी सुरक्षा
छठ को लेकर जिंदापुर तालाब के पास होगी कड़ी सुरक्षा तालाब के घाटों की साफ-सफाई व लाइट लगाने के लिए कमेटी गठितसंवाददाता, बोधगयागया-डोभी रोड स्थित जिंदापुर तालाब में छठ के मौके पर विशेष व्यवस्था करने को लेकर बुधवार को बोधगया बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें एक कमेटी का गठन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement