बालूमाथ से साली व उसके प्रेमी को लेकर लौटी एसआइटीफ्लैग – पत्रकार मिथिलेश हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलतावरीय संवाददाता, गयापत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या के आरोपित उसकी साली मंजू देवी व साली के कथित प्रेमी मोहम्मद तसलीम को लेकर एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बुधवार की रात बालूमाथ (झारखंड) से गया लौट आयी. एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने साली व उसके कथित प्रेमी से पत्रकार हत्याकांड के कई बिंदुओं पर पूछताछ की. साथ ही, परैया थाने की पुलिस द्वारा पकड़े गये दो युवकों से भी पूछताछ की. संभावना जतायी जा रही है कि अगले 24 घंटे में पत्रकार हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं का एसआइटी खुलासा कर लेगी. एसआइटी इस कोशिश में है कि पकड़े गये लोगों के विरुद्ध पर्याप्त सुबूत जुटाया जाये़ इस कारण एसआइटी साइंटिफिक तरीके से हत्याकांड की जांच में जुटी है. इधर, एसएसपी ने बताया कि पत्रकार का ससुराल बालूमाथ (झारखंड) के शेरगढ़ा गांव में है. एसआइटी ने उनकी साली मंजू देवी व उसके साथ रहनेवाले मोहम्मद तसलीम को भी गिरफ्तार किया गया है. उसी गांव के आसपास मोहम्मद राजा नामक एक युवक भी रहता है, जो मंजू देवी से परिचित था. एसएसपी ने बताया कि मंजू की शादी अमित पांडेय से हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही मंजू व अमित के बीच किसी मामले को लेकर संबंध खराब हो गये. अमित पांडेय ने मंजू देवी को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली. एसएसपी ने बताया कि पत्रकार का एक साढ़ू सुनील पांडेय अपने घर से फरार है. उसके ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. सुनील की गतिविधियों से पुलिस का शक उस पर और बढ़ जा रहा है. सुनील पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर बालूमाथ थाने की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है.तीन में से पत्रकार को लगी एक गोली गत शनिवार की रात (24 अक्तूबर) करीब सात बजे कष्ठा गांव में पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय पर शूटरों ने तीन गालियां चलायी थीं, लेकिन, मात्र एक गोली ही पत्रकार के सीने में लगी. दो गोली दीवार पर लगी. उन्हीं दोनों गोलियों के पिलेट शुक्रवार को एसआइटी ने पत्रकार के कमरे से बरामद किये थे. हालांकि, अस्पताल में परिजनों को बताया गया था कि पत्रकार को शूटरों ने दो गोली मारी है. लेकिन, बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि पत्रकार को तीन में से एक ही गोली लगी थी. एसएसपी ने बताया कि पत्रकार के घर से गोली के दो पिलेट बरामद किये गये. इनमें से एक पिलेट कमरे के छज्जे पर मिला है. हैरानी की बात यह है कि शूटरों ने बेड पर आराम कर रहे पत्रकार को निशाना लेते हुए फायरिंग की थी, लेकिन गोली का एक पिलेट कमरे के छज्जे पर कैसे पहुंच गया. इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. परिजनों को मदद के लिए उठे कई हाथ पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय के परिजनों को मदद करनेवालों के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. गया शहर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सह जदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल ने अपने फंड से पत्रकार के परिजनों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है. श्री वर्णवाल ने बताया कि पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या से वह काफी मर्माहत हैं. वह अपने मित्रजनों से भी पत्रकार के परिवार को सहायता दिलायेंगे. उन्होंने डीआइजी रत्न संजय व एसएसपी मनु महाराज से पत्रकार हत्याकांड की गंभीरता से जांच कराने व हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की़ शांति निकेतन ने उठाया बेटे की पढ़ाई का जिम्मा गया शहर स्थित शांति निकेतन एकेडमी के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पूजी ने पत्रकार मिथिलेश पांडेय के 10 वर्षीय बेटे प्रीतम की अपने स्कूल में नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था करने की घोषणा की है. उन्होंने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि पुलिस पत्रकार हत्याकांड कम से कम समय में खुलासा करें और हत्यारों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाये.
BREAKING NEWS
बालूमाथ से साली व उसके प्रेमी को लेकर लौटी एसआइटी
बालूमाथ से साली व उसके प्रेमी को लेकर लौटी एसआइटीफ्लैग – पत्रकार मिथिलेश हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलतावरीय संवाददाता, गयापत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या के आरोपित उसकी साली मंजू देवी व साली के कथित प्रेमी मोहम्मद तसलीम को लेकर एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बुधवार की रात बालूमाथ (झारखंड) से गया लौट आयी. एसएसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement