दीपावली तक हो जायेगी घाटों की सफाईनगर आयुक्त ने लिया शहर के घाटों का जायजासंवाददाता, गयाशहर के सभी घाटों की सफाई दीपावली तक पूरी हो जायेगी. इसके बाद फल्गु में कुंड तैयार किया जायेगा. महत्वपूर्ण तालाबों की सफाई भी जल्द शुरू करा दी जायेगी. बुधवार को नगर आयुक्त विजय कुमार ने शहर के कुछ घाटों का जायजा लेने के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने बुधवार को केंदुई घाट, झारखंडेय घाट और रूक्मिणी तालाब का दौरा किया. नगर आयुक्त ने बताया कि फिलहाल सभी घाटों पर गंदगी है, इसीलिए पहली प्राथमिकता है कि यहां की साफ-सफाई करा दी जाये. चूंकि, फल्गु में पानी भी नहीं है, ऐसे में अधिक संख्या में अर्थमूवर की भी जरूरत होगी. इसके लिए कुछ मशीन किराये पर ली जायेंगी. साथ ही, समाज के लोगों से भी सहायता लेनी होगी. नगर आयुक्त ने कहा कि कुछ दिनों के भीतर ही सभी घाटों का दौरा कर वहां की सभी जरूरतों को समझ लेंगे. नगर आयुक्त के साथ अभियंता शैलेंद्र सिन्हा व अन्य मौजूद थे.पार्षद उपलब्घ करायेंगे अर्थमूवरइधर, वार्ड संख्या 46 के पार्षद संतोष सिंह ने कहा है कि वह केंदुई में कुंड तैयार करने के लिए दो अर्थमूवर उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि उनके व केंदुई के लोगों द्वारा बाबू विनोद सिंह मुखिया वेलफेयर ट्रस्ट बनाया गया है. ट्रस्ट के माध्यम से ही केंदुई घाट को तैयार करने के लिए नगर निगम के साथ काम किया जायेगा. घाट पर हर साल पानी को लेकर हो रही समस्या को देखते हुए श्री सिंह ने कहा कि केंदुई स्थित सूर्य मंदिर के पास सरकारी जमीन है. 127 फुट लंबे व 68 फुट चौड़ी जमीन पर तालाब तैयार कर दिये जाने से छठव्रतियों को सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि तालाब निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक रखेंगे.
दीपावली तक हो जायेगी घाटों की सफाई
दीपावली तक हो जायेगी घाटों की सफाईनगर आयुक्त ने लिया शहर के घाटों का जायजासंवाददाता, गयाशहर के सभी घाटों की सफाई दीपावली तक पूरी हो जायेगी. इसके बाद फल्गु में कुंड तैयार किया जायेगा. महत्वपूर्ण तालाबों की सफाई भी जल्द शुरू करा दी जायेगी. बुधवार को नगर आयुक्त विजय कुमार ने शहर के कुछ घाटों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement