गया: गया का पहला ‘छाबड़ा 555’ आउटलेट शहर के देवहुती इंटरप्राइजेज में खोला गया है. छाबड़ा का यह आउटलेट केएल गुप्ता कंपनी ऑटोमोबाइल लाल बांग, स्वराजपुरी रोड में स्थित है. यह प्रतिष्ठित ब्रांड उचित कीमत पर महिलाओं के लिए साड़ियां, सूट, दुपट्टा, सूट पीस, कुरतियां, स्लैक्स, लंहगा उपलब्ध कराता है. परंपरागत परिधानों के लिए मशहूर ब्रांड ‘छाबड़ा 555’, जो देश की सबसे बड़ी होलसेलर कंपनी है. यह दीपावली व शादियों के मौसम को देखते हुए पार्टी वियर्स और विवाह समारोह के लिए खास परिधान उपलब्ध करा रहा है.
यहां के डिजाइन महिलाओं को आकर्षित कर रहे हैं. साड़ी व कुरती की रेंज 600 रुपये से शुरू होती है. शहर के लोगों के लिए लारा दत्ता डिजाइन की कढ़ाई, सिल्क, हेवी वर्क, हाफ एन हाफ, लहंगा साड़ी व प्योर जॉड़जेट, शिफोन आदि साड़ियां उपलब्ध हैं.
यहां पर सूट पीस, पीस विच डिजाइनर दुपट्टा और कई वेराइटी यहां उचित कीमत पर मिलती हैं. साथ ही देवहुती इंटर प्राइजेज में गहने भी उपलब्ध हैं, जो बहुत ही सुंदर और किफायती हैं. इनमें कुंदन सेट, मोटी सेट, एडी सेट व स्टोन वर्क के हार आदि गहने उपलब्ध हैं.