28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की टक्कर से लगी आग में जिंदा जला युवक

शेरघाटी (गया): शनिवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर आमस थाने के लेंबुआ सिमरी गांव के समीप एक ट्रक व एक टैंकर की भिड़ंत से ट्रक में भीषण आग लग गयी. इस आग में ट्रक का खलासी झारखंड के चतरा निवासी चंदन सिंह मौके पर ही जिंदा जल गया. डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि […]

शेरघाटी (गया): शनिवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर आमस थाने के लेंबुआ सिमरी गांव के समीप एक ट्रक व एक टैंकर की भिड़ंत से ट्रक में भीषण आग लग गयी. इस आग में ट्रक का खलासी झारखंड के चतरा निवासी चंदन सिंह मौके पर ही जिंदा जल गया. डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद ट्रक की तेल टंकी फटने से आग की लपटें तेज हो गयीं. स्थानीय लोग जब तक मामले को समझते, आग ने भयावह रूप ले लिया. इस दौरान ट्रक का चालक भागने में सफल हो गया, वहीं खलासी चंदन सिंह का पैर ट्रक के भीतर फंसा रहने के कारण वह आग की लपटों में फंस गया. चीखता-चिल्लाता रहा, जान बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन गांववालों का प्रयास भी नाकाम साबित हुआ और वह देखते-ही-देखते जिंदा जल गया. प्रत्यक्षदर्शी अफसोस के साथ इस दर्दनाक हादसे का गवाह बने.

उल्लेखनीय है कि आयरन से लदा ट्रक (जेएचआर 55के 1445) कोलकाता से यूपी की ओर जा रहा था. इसी बीच, लेंबुआ सिमरी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे खाली टैंकर (एनएल02 एल 5955) से उसकी टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें