बोधगया. तथागत की ज्ञान भूमि बोधगया में शनिवार को मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोगों के लिए श्रीजगन्नाथ मंदिर दुर्गापूजा समिति की ओर से बीटीएमसी कार्यालय के समीप स्टॉल लगा कर प्रसाद वितरित किया गया. सामाजिक सौहार्द व समरसता का परिचय देते हुए पूजा समिति की ओर से गरदा (मीठा पोलाव) व खीर के साथ ही शरबत और ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी थी.
इसमें सहयोगी राजेश कुमार उर्फ अजगर सिंह, मोहम्मद फकरूद्दीन व अन्य शामिल हुए. मुहर्रम के मौके पर बोधगया में पहली मर्तबा किसी पूजा समिति की ओर से प्रसाद वितरण किये जाने की पहल को बोधगया के समाजसेवी हसीमुल हक, डॉ शमीम अहमद व अन्य ने काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि बोधगया में वैसे भी सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ वर्षों से रह रहे हैं. पूजा समिति की यह पहल इसे और प्रगाढ़ करेगी.