24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्य कर विभाग ने की छापेमारी

गया: वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को शहर के स्वराजपुरी रोड में स्थित वर्णवाल ट्यूबवेल ट्रेडस के ठिकानों पर छापेमारी कर संबंधित कागजात की जांच की. अधिकारियों ने वर्णवाल ट्यूबवेल ट्रेडस के गोदाम की तलाशी लेने के साथ दुकानदार व वहां कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की. जांच सोमवार की रात तक जारी थी. […]

गया: वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को शहर के स्वराजपुरी रोड में स्थित वर्णवाल ट्यूबवेल ट्रेडस के ठिकानों पर छापेमारी कर संबंधित कागजात की जांच की.

अधिकारियों ने वर्णवाल ट्यूबवेल ट्रेडस के गोदाम की तलाशी लेने के साथ दुकानदार व वहां कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की. जांच सोमवार की रात तक जारी थी.

वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्णवाल ट्यूबवेल ट्रेडस का व्यवसाय अच्छा है. वाणिज्य कर विभाग को लगातार टैक्स दिया जाता रहा है. लेकिन, पिछले वर्ष की तुलना में इस साल टैक्स के रूप में 29 फीसदी कम रुपये आये हैं. यह जांच के दौरान पता चलेगा कि टैक्स की राशि में कमी कैसे आयी. पिछले साल की तुलना कम टैक्स जमा हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की शाम तक जांच पूरी हो जायेगी, जिसके बाद सारी बात स्पष्ट हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें