टिकारी : विधानसभा चुनाव के पहला चरण का मतदान 12 अक्तूबर काे संपन्न हाे गया. पहले चरण में 57 प्रतिशत वाेट डाले गये. एनडीए काे तीन-चाैथाई से बढ़त मिल रही है. पुरुषाें से पांच प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट डाले. बिहार में जब भाजपा-जदयू गंठबंधन की सरकार थी, तब भाजपा की पहल पर पंचायत चुनाव में महिलाआें काे 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. नीतीश कुमार द्वारा गांव-गांव में शराब की दरिया बहाने का प्रतिफल यह रहा कि महिलाएं अब खुल कर सामने आ रही हैं. ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं.
वह मंगलवार को टिकारी राज इंटर स्कूल के चिल्ड्रेन पार्क में हम प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार के पक्ष में चुनावी सभा काे संबाेधित कररहे थे. सभा में सुशील मोदी ने कहा कि इस चुनावी महाभारत में लड़ाई काैरव व पांडव के बीच है. काैरव से सेनानायक लालू यादव हैं, जाे वार्ड सदस्य बनने के लायक भी नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने की काेई हिमाकत नहीं कर सकता. वाेट लेने के लिए महागंठबंधन के नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं. 15 वर्षों के अपने शासनकाल में लालू यावद ने कितने गरीबाें काे नाैकरी दी, वह जरा बतायें? पिछड़ाें के लिए क्या किया? श्री मोदी ने कहा कि एनडीए विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. अगड़ा-पिछड़ा मिल कर बिहार का विकास करेंगे. विकास के नाम पर लालू ऐसे भड़कते हैं, जैसे लाल कपड़ा काे देख कर सांड. गाेमांस काेई चुनावी मुद्दा नहीं है. महागंठबंधन के पास दूल्हा है, पर बराती व समधी गायब हैं.
दाेबाह दूल्हे काे वरमाला काेई नहीं पहनायेगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए में सिर्फ घाेटाले हुए. लाेकसभा चुनाव में देश की जनता ने कांग्रेस को 44 सीटों तक पहुंचा दिया. सुशासन का मुखिया कहे जानेवाले नीतीश कुमार के मंत्री घूस लेते पकड़ाते हैं. नीतीश ने 17 वर्षाें की दाेस्ती में पीठ में छुरा भाेंकने का काम किया और जंगलराज के मुखिया के साथ हाथ मिला लिया. किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा किसी राज्य काे 1.65 कराेड़ रुपये का पैकेज पहली बार दिया गया है, जो बिहार काे मिला है. उन्हाेंने कहा कि सूबे में एनडीए की सरकार बनी, ताे 13 माह के अंदर गांव-टाेलाें में बिजली पहुंचायी जायेगी. 68 साल से बंद उत्तर काेयल सिंचाई परियाेजना को अब तक चालू नहीं कराया गया है. पांच साल के अंदर नहरों से खेताें तक पानी पहुंचायेंगे. कृषि के लिए किसानाें काे बिना ब्याज के कर्ज देंगे.
50 हजार मेधावी छात्राें काे मुफ्त में लैपटाप, 5000 लड़कियाें काे पेट्रोल के साथ स्कूटी देंगे. दिल्ली में जिसकी सरकार है, बिहार में उसी पार्टी की सरकार बनाएं. बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है. इस माैके पर हम प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार, शंभुनाथ केसरी, प्रखंड अध्यक्ष वेंकटेश शर्मा, महामंत्री सुरेंद्र कुमार, काेंच के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश पाठक व भाजपा के टिकारी नगर अध्यक्ष रमेश कुमार मौजूद थे.