डुमरिया : डुमरिया-इमामगंज मुख्य सड़क पर देवजरा-परसिया मोड़ (मैगरा) के पास बने यात्री शेड के समीप सोमवार की देर रात भाकपा-माओवादी संगठन ने परचा फेंक कर क्षेत्र के लोगाें से वोट बहिष्कार करने की अपील की है. परचा मिलने से मैगरा व झिकटिया समेत आसपास गांवों में दहशत का माहौल है.
परचे में माओवादियों ने अपील की है कि सफेदफोश नेता व मंत्री बिहार को लुटने व बेचने के फिराक में हैं. एक ओर जनता महंगाई, बेकारी, गरीबी, अशिक्षा व भ्रष्टाचार आदि से जूझ रही है, तो दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियाें के नेता एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हैं. उन्हें विकास की चिंता नहीं है. इसीलिए क्षेत्र के लोग वोट का बहिष्कार करें.