लालू-नीतीश ने समाज काे ताेड़ा-बांटा : रामविलासमोहनपुर की सभा में केंद्रीय मंत्री ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर साधा निशानाफाेटाे-प्रतिनिधि, बाराचट्टीमोहनपुर के बिहियां खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व रविशंकर प्रसाद नेे लालू, नीतीश व कांग्रेस को विकास विरोधी बताया.उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व में 15 साल तक जंगलराज रहा. उनके समय में समाज को तोड़ा-बांटा गया. जंगलराज का विरोध करनेवाले नीतीश कुमार भाजपा के सहयोग से दो बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन अब उन्होंने जंगलराज के महानायक से ही हाथ मिला लिया. चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी को गंभीरता से देख रहा है. उन्होंने कहा कि बरंडी बराज परियोजना का निर्माण कराया जायेगा, ताकि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सके. लालू यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि वह पंचायत चुनाव लड़ने से भी वंचित कर दिये गये हैं. ऐसे लोगों चारा व अलकतरा घोटाले में नामजद हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि जब लालू प्रसाद का बेटा ही नौवीं पास है, तो इनके शासन काल में शिक्षा में कैसे सुधार आयेगा. नीतीश झूठ का पुलिंदा : रामविलासफाेटाे-प्रतिनिधि, अतरीबिहार के चुनाव में कौरवों व पांडवों की लड़ाई है. फैसला लोगों को करना है. नीतीश जनकल्याण का कोई काम नहीं कर सकते. वह झूठ का पुलिंदा हैं. उन्हाेंने जगह-जगह शराबखाने जरूर खुलवा दिये हैं. उक्त बातें अतरी विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह के पक्ष में केंद्रीय मंत्री सह लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. पासवान ने कहा कि नीतीश के कारण युवा नशे का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अनाज योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. राज्य में अराजकता का माहौल है. सभा में सूचना व प्रसारण मंत्री सह भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में विकास के लिए लोगों का आशीर्वाद चाहिए. लालू व नीतीश ने सिर्फ बिहार की जनता को धोखा दिया है. चुनाव में इनसे बचना होगा.
BREAKING NEWS
लालू-नीतीश ने समाज को तोड़ा-बांटा : रामविलास
लालू-नीतीश ने समाज काे ताेड़ा-बांटा : रामविलासमोहनपुर की सभा में केंद्रीय मंत्री ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर साधा निशानाफाेटाे-प्रतिनिधि, बाराचट्टीमोहनपुर के बिहियां खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व रविशंकर प्रसाद नेे लालू, नीतीश व कांग्रेस को विकास विरोधी बताया.उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement