गया: मतदान कार्य लगाये जा रहे कर्मचारियों के मतदान करने के लिए पाेस्टल बैलेट की व्यवस्था की गयी है. जिला स्कूल स्थित पाेस्टल बैलेट केंद्र से मतदानकर्मी अपना वोट डाल सकते हैं. ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार काे जिला स्कूल में पाेस्टल बैलेट केंद्र के निरीक्षण करने के दाैरान कहीं. उन्हाेंने बताया कि अब तक 2621 मतदानकर्मियाें ने पाेस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकारी का इस्तेमाल किया है.
श्री अग्रवाल ने बताया कि यहां पर मतदानकर्मी 12 अक्तूबर तक मतदान कर सकेंगे. जिला निर्वाचन पदाधकारी ने हादी हासमी स्कूल स्थित सामग्री काेषांग का भी निरीक्षण किया. वहां विधानसभा वार चुनाव सामग्रियाें का विधानसभा वार अलग-अलग रंग का रंगीन झाेले में की जा रही पैकिंग का भी निरीक्षण किया. भारत निर्वाचन आयाेग से आये सभी प्रेक्षकाें ने भी सामग्री काेषांग का निरीक्षण किया.
प्रशिक्षण ले रहे मतदानकर्मियों को दिये टिप्स : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला स्कूल स्थित प्रशिक्षण केंद्र का भी मुआयना किया व ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षणार्थियाें काे चुनाव संबंधी कई जानकारी दी व टिप्स भी दिये. उन्हाेंने कहा कि मतदान कराने व मतगणना करने की अच्छी तरह से ट्रेनिंग लें, ताकि समय पर काेई दिक्कत न हाे.
उन्हाेंने कहा कि आपके मन में जितने तरह का सवाल हों, उसे प्रशिक्षण के दाैरान ही दूर कर लें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर मतदान कार्य में लगाये जा रहे सभी कर्मचारियों को तीन चरणाें में ट्रेनिग दी जा रही है. दूसरे चरण का प्रशिक्षण पांच अक्तूबर से दिया जा रहा है. गया के तीन जिला स्कूल, हरिदास सेमिनरी व रमना राेड स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में ट्रेनिंग दी जा रही है. इस दौरान मतदानकर्मियों को इवीएम के बारे में बताया जा रहा है.