27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लिपिकों पर कार्रवाई संभव

गया: डीइओ कार्यालय से अन्यत्र कार्यालयों में ट्रांसफर किये गये आठ लिपिकों में से तीन ने अब तक अधिकृत लिपिकों को प्रभार नहीं सौंपा है. इस कार्यालय से स्थानांतरित कार्यालय में योगदान देने के लिए 30 सितंबर को ही विरमित किये जा चुके हैं. बाध्य होकर कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हांसदा ने माध्यमिक […]

गया: डीइओ कार्यालय से अन्यत्र कार्यालयों में ट्रांसफर किये गये आठ लिपिकों में से तीन ने अब तक अधिकृत लिपिकों को प्रभार नहीं सौंपा है. इस कार्यालय से स्थानांतरित कार्यालय में योगदान देने के लिए 30 सितंबर को ही विरमित किये जा चुके हैं. बाध्य होकर कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हांसदा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक, मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) व डीएम से पत्र के माध्यम से यह कहते हुए नियम संगत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है कि प्रभार नहीं सौंपने से महत्वपूर्ण कार्य बाधित हैं.

साथ ही यह भी लिखा है कि इन तीन लिपिकों में से एक पर शिक्षकों को स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति व पदस्थापन में घोर अनियमितता बरतने का आरोप है. उनके विरुद्ध आरोप प्रपत्र ‘क’ गठित किया जाना है, जो बाधित है. ज्ञातव्य है कि आरडीडीइ ने ज्ञापांक 609, दिनांक 28 जून, 2013 द्वारा डीइओ कार्यालय के आठ लिपिकों का ट्रांसफर अन्यत्र कार्यालय में किया गया था. पुन: आरडीडीइ के पत्रंक 883, दिनांक 27 सितंबर, 2013 द्वारा लिपिकों को स्वत: विरमित होने का सख्त निर्देश दिया गया. फलस्वरूप डीइओ के ज्ञापांक 2095, दिनांक 30 सितंबर, 2013 द्वारा सभी आठ लिपिकों को तत्काल प्रभाव से विरमित कर दिया गया. बावजूद अब तक तीन लिपिक शिव प्रताप यादव, विजय कुमार सिन्हा व संजीत प्रिय द्वारा अधिकृत लिपिकों को प्रभार नहीं सौंपा गया है.

बाध्य होकर श्री हांसदा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक, मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक व जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से विरमित लिपिकों को अविलंब अधिकृत लिपिकों को प्रभार सौंपने का आदेश देते हुए नियत संगत कार्रवाई करें. ताकि बाधित कार्यो का निष्पादन किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें