गया: समाहरणालय सभाकक्ष में साेमवार काे गया शहर व वजीरगंज में वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियाें के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइआे) सह डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बैठक की. डीइआे ने सभी सेक्टर पदाधिकारियाें काे उनके मतदान दिवस के पहले व मतदान के दिन किये जानेवाले काम व कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी.
उन्हाेंने सेक्टर पदाधिकारियाें काे निर्देश दिया कि वह नियमित रूप से अपने संबद्ध मतदान केंद्राें का भ्रमण कर वहां की कमियाें काे अविलंब दूर करायें. उन्हाेंने उनसे कहा कि वह अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्राें का नक्शा भी बनाकर तैयार रखें. मतदान क्षेत्र के भेद्य टाेला व उनके कारकाें काे चिह्नित कर उन्हें सूचित करें. भेद्य टाेलाें के सत्यापन व भ्रमण के कारण निर्वाचकाें के बीच आत्मविश्वास जागृत करने व मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया.
स्वीप के तहत विभिन्न उपायाें काे अपना कर सेक्टर पदाधिकारी मतदाताआें काे मतदान के लिए उन्मुख रखने के साथ मतदान की प्रक्रिया बताने पर बल दिया. मतदान केंद्राें पर मतदान केंद्र का नाम, संख्या व विधानसभा का नाम अंकित करायें. सेक्टर पदाधिकारी इवीएम के बारे में पूरी जानकारी रखें. प्रशिक्षण भी प्राप्त करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी काे निर्देश दिया कि हर राेज शाम में वह सेक्टर पदाधिकारियाें के साथ बैठक करें. साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारी नियमित रूप से अपने बीएलआे के साथ बैठक करें.