Advertisement
मतदाता बिना किसी दबाव व निडर होकर डालें वोट : डीएम
गया : जिले में 2937 मतदान केंद्रों पर 16 अक्तूबर को वोट डाले जायेंगे. इस मतदान में हर वोटर को भाग लेने के उद्देश्य से उन्हें जागरूक करने के लिए शनिवार को मगध डीआइजी रत्न संजय, डीएम संजय कुमार अग्रवाल व बेलागंज विधानसभा के प्रेक्षक की मौजूदगी में शहर के टावर चौक से रन फॉर […]
गया : जिले में 2937 मतदान केंद्रों पर 16 अक्तूबर को वोट डाले जायेंगे. इस मतदान में हर वोटर को भाग लेने के उद्देश्य से उन्हें जागरूक करने के लिए शनिवार को मगध डीआइजी रत्न संजय, डीएम संजय कुमार अग्रवाल व बेलागंज विधानसभा के प्रेक्षक की मौजूदगी में शहर के टावर चौक से रन फॉर वोट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इस दौरान डीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पटल में हमारे देश के लोकतंत्र की चर्चाएं होते रहती हैं. लेकिन, हमारा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब हर मतदाता अपने-अपने वोट का प्रयोग करेंगे. बिना किसी के दबाव व निडर होकर मतदान करें. डीएम ने बच्चों व युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह 16 अक्तूबर के दिन कुछ ऐसा करें कि उनके घर में रहनेवाले दादा-दादी, मम्मी-पापा व चाचा-चाची वोट जरुर करें.
उमड़ी भीड़ से उत्साहित हुए डीएम : रन फॉर वोट में उमड़ी भीड़ को देख कर डीएम काफी उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि आज कोई छुट्टी का दिन नहीं है. सुबह का समय हर किसी के लिए काफी कीमती होता है. लेकिन, लोगों ने अपने कामकाज को दरकिनार कर हजारों की संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया है.
इससे यह स्पष्ट है कि इस बार वोटिंग का प्रतिशत अन्य चुनावों की अपेक्षा काफी बेहतर रहेगा. डीएम ने अपील की कि आप सभी अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस पर वहां मौजूद हजारों लोगों ने एक स्वर से वोट का प्रयोग करने में अपनी सहमति जतायी.
तीन किलोमीटर का बना कारवां : रन फॉर वोट में कई स्कूलों व कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया. शहर में स्थिति ऐसी बनी कि करीब तीन किलोमीटर का लंबा कारवां बनता चला गया.
इस कारवां में शामिल मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चयनित हुई जिला आइकॉन कुमारी निधि भी वहां पहुंची और लोगों को अपने-अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. टाॅवर चौक से शुरू हुआ रन फॉर वोट शहर के कई मार्ग होते हुए गांधी मैदान तक पहुंचा. इस दौरान डीडीसी संजीव कुमार, एएसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित काफी संख्या में कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement