लेकिन, अब तक बिजली की व्यवस्था नहीं की गयी है. लगता है जिला प्रशासन के अधिकारी अपने आश्वासन को भूल गये हैं. सीताकुंड के बाबा दिनेश कुमार पांडेय उर्फ महंत बाबा ने बताया कि बिजली के अभाव में पिंडदानियों को अंधेरे में ही पूजा-अर्चना करनी पड़ेगी. ऐसे में पिंडदानियों की सुरक्षा करना मुश्किल हो जायेगा.
Advertisement
अंधेरे की आगोश में सीताकुंड
गया: पितृपक्ष मेला शुरू होने में मात्र दो दिन बच गये हैं. ऐसे में अब तक सीताकुंड में रोशनी की व्यवस्था नहीं की गयी है. गौरतलब है कि 12 सितंबर को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सीताकुंड का निरीक्षण किया था. इस दौरान मंदिर के पंडित व आसपास के लोगों ने सीताकुंड में ट्रांसफॉर्मर लगाने […]
गया: पितृपक्ष मेला शुरू होने में मात्र दो दिन बच गये हैं. ऐसे में अब तक सीताकुंड में रोशनी की व्यवस्था नहीं की गयी है. गौरतलब है कि 12 सितंबर को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सीताकुंड का निरीक्षण किया था. इस दौरान मंदिर के पंडित व आसपास के लोगों ने सीताकुंड में ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की थी. लोगों का कहना था कि सीताकुंड में हजारों पिंडदानी आते हैं. ऐसे में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए.
सीताकुंड के राजीव पांडेय, पुजारी जगदीश बाबा, चंदन पांडेय, महेश पांडेय, छोटू सिंह, बाबू राम व श्याम यादव सहित आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले दिनों डीएम समेत कई अधिकारियों ने सीताकुंड का निरीक्षण किया था. प्रशासन की तरफ से सीताकुंड में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement