27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चालू हुआ स्टेशन का फव्वारा

गया: जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के साथ-साथ रेल प्रशासन भी पितृपक्ष मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जोर-शोर जुटा है. गया जंकशन का रंग-रोगन किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर टूटे टाइल्स बदल दिये जा रहे हैं. स्टेशन के बाहरी परिसर में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा लगाये जानेवाले […]

गया: जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के साथ-साथ रेल प्रशासन भी पितृपक्ष मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जोर-शोर जुटा है. गया जंकशन का रंग-रोगन किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर टूटे टाइल्स बदल दिये जा रहे हैं. स्टेशन के बाहरी परिसर में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा लगाये जानेवाले शिविर का काम लगभग पूरा हो गया है. रेलवे की तरफ से सड़कों का कालीकरण किया जा रहा है. लेकिन, स्टेशन के बाहरी परिसर में लाखों रुपये की लागत से बने पार्क में लगा फव्वारा अब तक चालू नहीं किया गया है.
आज जीएम लेंगे पितृपक्ष की तैयारी का जायजा : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक (जीएम) एके मित्तल शुक्रवार की अहले सुबह बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से पटना से गया पहुंचे. जीएम पितृपक्ष मेले को लेकर गया स्टेशन पर जारी तैयारियों का
निरीक्षण करेंगे.
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को सुबह आठ से नौ बजे तक जीएम स्टेशन पर पितृपक्ष में आनेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को बेहतर करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान विभिन्न ब्रांचों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें