23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में परिवर्तन का बन चुका माहौल : रुडी

गया : गया नगर विधानसभा सीट से डाॅ प्रेम कुमार व बोधगया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डाॅ श्यामदेव पासवान ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए परचा दाखिल किया. इसके बाद पितामहेश्वर मंदिर रोड स्थित एक मैदान में नेताओं ने सभा की. सभा में केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप […]

गया : गया नगर विधानसभा सीट से डाॅ प्रेम कुमार व बोधगया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डाॅ श्यामदेव पासवान ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए परचा दाखिल किया. इसके बाद पितामहेश्वर मंदिर रोड स्थित एक मैदान में नेताओं ने सभा की. सभा में केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी भी शामिल हुए. सभा में भाजपा नेताओं ने अपने-अपने भाषण में नीतीश-लालू की कमियां गिनायी और लोगों से इस बार एनडीए को मौका देने को कहा. कार्यक्रम की शुरुआत तीर्थयात्रा महासंघ के कलाकारों ने गीत के साथ की. इस मौके पर भाजपा के स्थानीय और राज्य स्तर के कई नेता मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने अपना पूरा भाषण भोजपुरी में दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में 25 साल कांग्रेस का शासन रहा. इसके बाद लोगों ने लालू प्रसाद यादव को मौका दिया, लेकिन उन्होंने बिहार की स्थिति अराजक बना दी. लोगों ने खुद का ठगा महसूस किया. परेशान लोगों ने नीतीश कुमार को बिहार की जिम्मेवारी सौंपी. लेकिन, नीतीश कुमार ने लालू यादव से दोस्ती कर ली. लोग एक बार फिर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. अब बिहार में एक बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. जिस दिन नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के साथ गंठबंधन कर लिया था, उसी दिन यह तय हो गया था कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार की जनता ने मन बना लिया है. परिवर्तन होगा, माहौल भी दिख रहा है.
..और रूठ गये पूर्व विधान पार्षद
सभा में जैसे ही केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पहुंचे कि मंच पर अफरातफरा मच गयी. इसी बीच पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा नेता अनुज सिंह मंच से उतर गये और प्रेस के लिए बनी गैलरी में बैठ गये. पहले तो माजरा समझ में नहीं आया. बाद में जब मंच से नेताओं ने मान-मनौव्वल शुरू किया, तो स्थिति स्पष्ट हुई. अनुज सिंह के मुताबिक पार्टी के वरीय नेताओं के आने के साथ ही किसी ने उन्हें मंच से उतरने को कह दिया. इसलिए वह यहां आकर बैठ गये. पहले तो कार्यकर्ताअों ने उन्हें मनाने की कोशिश की, वह नहीं माने. जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी ने उन्हें मंच से बुलाया. इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह मंच से नीचे उतरीं और पूर्व विधान पार्षद को मंच पर ले गयीं.
भाषण में मांगते रहे माफी : विधायक डाॅ श्यामदेव पासवान अपने पूरे भाषण में लोगों से माफी ही मांगते रहे. अपने संबोधन में हर कुछ मिनट पर वह यह कह रहे थे कि वह भी इंसान हैंं, उनसे भी गलती हो सकती है. उनसे अगर गलती हुई हो, तो बोधगया, फतेहपुर व टनकुप्पा के लोग उन्हें माफ कर दें. वह लोगों की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहेंगे.
मांझी के अपमान का बदला लेगी जनता : मोदी
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को जिस तरह अपमानित किया गया, उसका बदला बिहार की जनता जरूर लेगी. उन्होंने कहा कि जिन दलितों की बात नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव करते हैं, वह खुद आज इन लोगों का साथ छोड़ चुके हैं. दलित-पिछड़ों के दो बड़े नेता रामविलास पासवान व जीतनराम मांझी आज एनडीए के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हमारी एक पुरानी सोच है. वह प्लान है पितृपक्ष विकास अभिकरण तैयार करने का. राज्य में एनडीए की सरकार बनी, तो हर हाल में इस पर काम होगा.
यह चुनाव, दो धाराओं के बीच का है : मंगल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने अपने संबोधन में विधानसभा चुनाव को दो धाराओं का चुनाव बताया . उन्होंने कहा राज्य की जनता को चुनना होगा कि वह क्या चाहते हैं. बिहार में दो धाराएं काम कर रही हैं. पहली, महागंठबंधन के नेतृत्व में बरबादी व बिहार को कमजोर करने वाली धारा, तो दूसरी एनडीए के नेतृत्व में विकास व बिहार को मजबूत करने की धारा. उन्हें उम्मीद है कि आनेवाली दिवाली एनडीए की जीत के जश्न के साथ मनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें