गया: भारतीय क्रिकेट टीम ने जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में धुआंधार बल्लेबाजी कर नौ विकेट से ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को हराया. इस जीत को लेकर बुधवार की रात अचानक शहर में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी.
सिविल लाइंस, कोतवाली, रामपुर, डेल्हा, मुफस्सिल, चंदौती, मगध मेडिकल, बोधगया सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में पुलिस जीप के सायरन बजने लगे.
सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया से जीत हासिल करने के बाद शहरी इलाके में युवा सड़कों पर उतर कर पटाखे फोड़ने लगे. इससे सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से शहर व आसपास के इलाके में पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है.