Advertisement
बोधगया में दो दुकानों से हजारों की चोरी
बोधगया : गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर बकरौर मोड़ के समीप सुजाता पुल से थोड़ी दूर पहले गुरुवार की रात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों रुपये के सामान उड़ा ले गये. चोरों ने इस दौरान एक मोबाइल दुकान का भी ताला तोड़ दिया और समीप में एक खाली दुकान में लगे […]
बोधगया : गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर बकरौर मोड़ के समीप सुजाता पुल से थोड़ी दूर पहले गुरुवार की रात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों रुपये के सामान उड़ा ले गये. चोरों ने इस दौरान एक मोबाइल दुकान का भी ताला तोड़ दिया और समीप में एक खाली दुकान में लगे शटर के ताले को भी तोड़ दिया. हालांकि चोरों को मोबाइल दुकान से चोरी करने में नाकामी हाथ लगी और खाली दुकान में तो कुछ था ही नहीं.
सुबह में लोगों को इसकी जानकारी मिली और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. चोरी की घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने सुजाता पुल के पास लगी हाइमास्ट लाइट के बंद होने के कारण छाये अंधेरे को भी चोरी होने का कारण बताया. इस संबंध में आजाद रेडीमेड के मालिक आजाद हसन ने बताया कि उनकी दुकान से जिंस पैंट व शर्ट की चोरी हुई है. उन्होंने चोरी गये कपड़े की कीमत करीब 60 हजार बताया है.
इसी तरह किराना दुकान के मालिक अरविंद कुमार यादव ने कहा है कि उनके दुकान से करीब 50 हजार कैश व सामान की चोरी कर ली गयी है. बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
आसपास के लोगों ने आशंका जाहिर की है कि खाली दुकान तोड़ने के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. कहीं यह काम बाहरी चोरों का तो नहीं है, जिन्होंने एक साथ कई दुकानों पर हाथ साफ करने की नीयत से दुकानों के ताले तोड़ डाले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement