Advertisement
वॉलीबॉल में विजेता बनी मोकामा की टीम
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत खेले गये वॉलीबॉल के फाइनल मैच में आरआरएस कॉलेज, मोकामा की टीम ने एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी की टीम को सीधे सेटों में 25-8 व 25-13 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. उधर, कबड्डी के पुरुष वर्ग में एसबीएएन कॉलेज, दरहेटा-लारी […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत खेले गये वॉलीबॉल के फाइनल मैच में आरआरएस कॉलेज, मोकामा की टीम ने एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी की टीम को सीधे सेटों में 25-8 व 25-13 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. उधर, कबड्डी के पुरुष वर्ग में एसबीएएन कॉलेज, दरहेटा-लारी की टीम विजेता व आरआरएस कॉलेज, मोकामा की टीम उपविजेता बनी. इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में एएनएस कॉलेज, बाढ़ की टीम विजेता व एसपीएम, उदंतपुरी की टीम उपविजेता बनी.
वहीं, पुरुष वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में टीएस कॉलेज, हिसुआ की टीम विजेता व एएन कॉलेज, पटना की टीम उपविजेता रही. शुक्रवार को एमयू कैंपस के परीक्षा हॉल में पुरस्कार समारोह आयोजित कर सभी टीमों के विजेता व उप विजेता टीमों को शील्ड, मेडल, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में एमयू के खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह, खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय, पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ विक्रमा सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement