27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शिक्षक ने खराब किया स्कूल का माहौल : डीपीओ

गया: विगत कई माह से करमौनी मध्य विद्यालय के वरीय शिक्षक व प्रभारी पद को लेकर चल रहे विवाद की जांच करने गये जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (स्थापना) प्रियनंदन ने विद्यालय की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की. जांच में पता चला कि अनुकंपा पर बहाल सहायक शिक्षक प्रमोद पांडेय हर दिन स्कूल में उपस्थिति बना […]

गया: विगत कई माह से करमौनी मध्य विद्यालय के वरीय शिक्षक व प्रभारी पद को लेकर चल रहे विवाद की जांच करने गये जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (स्थापना) प्रियनंदन ने विद्यालय की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की. जांच में पता चला कि अनुकंपा पर बहाल सहायक शिक्षक प्रमोद पांडेय हर दिन स्कूल में उपस्थिति बना कर गायब हो जाते हैं. गांववाले व छात्र-छात्रएं भी शिक्षक के इस रवैये से काफी नाराज दिखे. उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एक शिक्षक ने पूरे स्कूल का माहौल खराब कर दिया है.

डीपीओ ने बताया कि शिक्षक प्रमोद पांडेय की मां ने उनसे शिकायत की है कि पति की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर शिक्षक पद पर बहाल हुआ उनका बेटा प्रमोद पांडेय भरण-पोषण के लिए रुपये नहीं देता है. पैसा मांगने पर उनका बेटा मारपीट करता है. शिक्षक प्रमोद पांडेय पर कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जा रहा है. पिछले दिनों प्रभात खबर में शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट प्रकाशित की गयी थी, जिसके बाद मामले की जांच में तेजी आयी.

डीपीओ ने यह भी कहा कि सहायक शिक्षक प्रमोद पांडेय से अगर कोई पदाधिकारी स्पष्टीकरण मांगता है, तो शिक्षक द्वारा उक्त पदाधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया जाता है. विभाग द्वारा शिक्षक से कई बार स्नातक के प्रमाणपत्र मांगा गया, जो अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. पूर्व में भी इसी तरह के आरोप में शिक्षक प्रमोद पांडेय को निलंबित किया गया था. विभाग को जाली रिपोर्ट भेजना व स्कूल उपस्थिति पंजी में गैर प्राकृतिक रूप से मंतव्य अंकित कर अन्य सहयोगी पर आरोप लगाना, शिक्षक के लिए आम बात हो गयी है. अब शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. डीपीओ ने बताया कि विभाग द्वारा पूर्व में शिक्षक के निलंबन अवधि के वेतन भुगतान का आदेश दिया गया था, लेकिन शिक्षक के खिलाफ शिकायतें मिलने का सिलसिला कम नहीं हुआ. अंत में जब जांच की गयी, तो सभी आरोप सही पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें