गया: गया जंकशन परिसर में शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इसदौरान 12 लोग पकड़े गये. अभियान का नेतृत्व आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी अधीक्षक प्रेम सागर दूबे ने किया.
रेलवे परिसर में संदिग्ध रूप से घूमते हुए चेन पुलिंग व कई मामलों में आरोपित 12 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों से चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया और रिहा कर दिया गया. इस अभियान में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार समेत कई अधिकारी व जवान शामिल थे.