गया: वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं में मिर्जा गालिब के कई छात्रों ने सफलता पायी है. कॉलेज प्रशासन ने बीसीए पार्ट वन, बीसीए पार्ट टू और बीबीएम पार्ट टू के टॉप टेन की सूची जारी की है.
इसमें बीसीए पार्ट वन में रोमी कुमारी, सुरभि कुमारी, सोनल कुमारी, आरती कुमारी, उमा भारती, कुमारी सुरभि, अकीब फरहान, रीता कुमारी, आफरीन, शहगुफ्ता राहत शामिल हैं. बीसीए पार्ट टू में मो अख्तर हुसैन, सदफ निगार, हेमंत कुमार मिश्र, अब्दुल राशिद, समन फिरदौस, जया पराशर, नितिन कुमार, प्रियंका कुमारी, हालिमा सादिया और दाउद अख्तर और बीबीएम पार्ट टू में राहुल कुमार, शालु कुमारी, मो माहताब आलम, शालिनी सिन्हा, मो अब्दुल कादिर, अविनाश कुमार, सद्दाम हुसैन, पायल सिन्हा, मो तैय्यब आलम व संगीता कुमारी शामिल हैं.