Advertisement
स्टेशन पर हाइअलर्ट, ट्रेनों की हुई जांच
गया : पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के बाद सोमवार को खुफिया विभाग की सूचना के बाद गया स्टेशन पर हाइअलर्ट जारी कर दिया गया. रेल एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आरपीएफ इंस्पेक्टर व जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने सुरक्षाबलों के साथ स्टेशन के बाहरी परिसर व प्लेटफॉर्म सहित स्टेशन पर […]
गया : पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के बाद सोमवार को खुफिया विभाग की सूचना के बाद गया स्टेशन पर हाइअलर्ट जारी कर दिया गया.
रेल एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आरपीएफ इंस्पेक्टर व जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने सुरक्षाबलों के साथ स्टेशन के बाहरी परिसर व प्लेटफॉर्म सहित स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों धनबाद-इंटरसिटी एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, गया-हावड़ा एक्सप्रेस व पटना-हटिया समेत कई पैसेंजर व मेमों ट्रेनों में जांच की गयी. इसके अलावा रेल अधिकारियों ने पैसेंजरों को किसी भी संदिग्ध चीज या व्यक्ति के दिखने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा.
सोमवार को स्टेशन के मेन गेट से आने-जाने वाले यात्रियों को कड़ी जांच की गयी. जांच-पड़ताल के बाद ही यात्रियों को स्टेशन के अंदर प्रवेश करने दिया गया. आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने अतिसंवेदनशील जगहों पर भी जांच-पड़ताल की. इस चेकिंग अभियान में कई संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया. लेकिन, पूछताछ के बाद सभी छोड़ दिया गया. सोमवार की देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलता रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement