Advertisement
बिजली चोरी के केस में फंसाने की शिकायत
बोधगया: गया-डोभी रोड पर परीना मोटर्स के पास एक निर्माणाधीन आवासीय परिसर के प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक कुमार ने बोधगया थाने में विगत 22 जुलाई को एक आवेदन देकर कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि वे जबरन उनके प्रोजेक्ट साइट में घुस कर तोड़फोड़ करने के साथ ही जान मारने की धमकी दे गये. साथ […]
बोधगया: गया-डोभी रोड पर परीना मोटर्स के पास एक निर्माणाधीन आवासीय परिसर के प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक कुमार ने बोधगया थाने में विगत 22 जुलाई को एक आवेदन देकर कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि वे जबरन उनके प्रोजेक्ट साइट में घुस कर तोड़फोड़ करने के साथ ही जान मारने की धमकी दे गये. साथ ही यह भी कि एक टाटा सूमो से करीब चार-पांच की संख्या में जबरन प्रोजेक्ट साइट पर पहुंचे लोग बातचीत में बिजली चोरी के मामले में फंसाने की भी धमकी दे रहे थे. शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में किसी का नाम नहीं लिया है, पर यह जरूर कहा है कि उनके कर्मचारी उन्हें देख कर पहचान सकते हैं.
श्री कुमार ने अपनी शिकायत में ये बातें कार्यस्थल पर मौजूद कर्मचारियों के हवाले से कही हैं. बोधगया थाने को दिये गये अपने शिकायती पत्र में श्री कुमार ने कहा है कि जो अपरिचित लोग उनके कार्यस्थल पर आये थे, वे अपनी मांग के मुताबिक पांच लाख रुपये नहीं मिलने के बाद बिजली चोरी के केस में फंसा कर 15-20 लाख रुपये वसूल करने की बातें कह रहे थे.
यह भी कि घटनास्थल पर मौजूद एक रसोइये को उनलोगों ने जातिसूचक शब्दों के साथ संबोधित करने के साथ ही थप्पड़ जड़ते हुए गाड़ी में रखी पिस्तौल से मार डालने की भी धमकी दी थी.
शिकायती पत्र में दीपक कुमार के हवाले से यह भी कहा गया है कि बिजली कंपनी के गांधी मैदान स्थित कार्यालय में लेखापाल को मामले को समझने के लिए भेजे जाने पर वहां भी गाली-गलौज करने, एक बिलनुमा कागजात पर जबरन हस्ताक्षर करवाने तथा अगले दिन तक 17 लाख 50 हजार रुपये नहीं पहुंचाने पर बिजली चोरी का मुकदमा कर कई गुणा ज्यादा रुपये वसूल करने की धमकी दी गयी. शिकायतकर्ता के वकील हितेंद्र सिंह ने कहा है कि इस मामले में एक और आवेदन देकर पुलिस से आरोपितों द्वारा रंगदारी मांगे जाने के खिलाफ धारा 384 और 386 का भी उपयोग करने की गुजारिश की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement